Advertisement

List Of Government Jobs After Class 12th With High Salary (Hindi)

List Of Government Jobs After Class 12th With Good Salary 

अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद आगे की पढाई जारी न रखकर जॉब्स करना चाहते हैं और वो भी सरकारी नौकरी तो आपको उससे जुडी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी। इस पोस्ट में मैं उन सभी नौकरी की जानकारी देने की कोशिश करूँगा जिन्हें आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं और जिनकी सैलरी भी काफी अच्छी खासी है। 
list-of-government-jobs-after-class-12th

1. Stenographer Group C

स्टेनोग्राफर ग्रुप C की भर्ती SSC मतलब स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा करायी जाती है। इसके लिए एक परीक्षा होती है उसमे वही लोग बैठ सकते हैं जिन्होंने बारहवी पास की हो और उनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच में हो। परीक्षा में Reasoning, English Language, General Awareness और General Intelligence के सवाल पूछे जाते हैं। इस नौकरी में तनख्वाह 9300 से 34800 रूपये  तक मिलती है और साथ में 1900 रूपये ग्रेड पे भी मिलता है

2. Stenographer Group D

स्टेनोग्राफर ग्रुप D की भर्ती भी SSC मतलब स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा ही करायी जाती है। इसकी
परीक्षा में  भी  Reasoning, English Language, General Awareness और General Intelligence के सवाल पूछे जाते हैं। इस नौकरी में तनख्वाह 5200 से 20200 रूपये  तक मिलती है।और ग्रेड पे 2400 रूपये मिलता है।

Note: स्टेनोग्राफर को ये काम करने होते हैं
> Speech writing
> Press conference briefings
> Assisting the minister or officer
> Helping in Public Relations (PR)

Goverment Jobs After Class 12th By SSC CHSL

SSC के बाद अब बात करते हैं SSC CHSL की इसमें आपके लिए 4 नौकरियां उपलब्ध हैं। तो चलिए अब उनके बारे में बात करते हैं।

1. LDC (Lower Division Clerk)

SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Exam) की परीक्षा द्वारा Lower Division Clerk का चयन होता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए आपका बारहवीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही आपकी उम्र 18 साल से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। परीक्षा में पास होने वाले लोगों को टाइपिंग की परीक्षा भी देनी होती है उसके बाद ही उनका सिलेक्शन होता है। इनकी तनख्वाह होती है 5200 रूपये से 20200 रूपये के बीच साथ ही 1900 रूपये का ग्रेड पे।
 

 2. UDC (Upper Division Clerks)

Upper Division Clerk LDC का ही थोडा बड़ा पद है। UDC में भी योग्यता और सिलेक्शन की प्रक्रिया LDC जैसी ही होती है। बस इसकी तन्खवाह 5200 रूपये से 20200 रूपये तक होती है और इनका ग्रेड पे 2400 रूपये है।

3. Postal Assistant

पोस्टल असिस्टेंट में भी सभी योग्यता और सिलेक्शन की प्रक्रिया भी LDC जैसी ही होती है और साथ ही साथ इसमें सैलरी भी एक जैसी ही होती है।

4. Data Entry Operator

 Data Entry Operator में भी वही योग्यता और वही सिलेक्शन प्रक्रिया है और सैलरी भी वही रहती है।


Note: LDC, UDC, Postal Assistant और Data Entry Operator में योग्यता बारहवी पास और उम्र 18 साल से 27 साल होती है और चारों में सैलरी 5200 रूपये से 20200 रूपये तक होती है। LDC में ग्रेड पे 1900 रूपये होता है और बाकी तीनो में ग्रेड पे 2400 रूपये होता है।

Government Jobs For 12th Class Students In Railways

रेलवे में बारहवी पास के लिए ये पांच नौकरी प्रमुख हैं। 
1. Assistant Loco Pilot
2. Railway Clerks and Constables
3. Station Master
4. Ticket Collector
5. Helpers
 इन पाँचों नौकरियों के लिए Railways Recruitment Exam आयोजित किया जाता है और इसके जरिये ही इन पदों पर भर्ती होती हैं।इसपरीक्षा में बैठने के लिए आपका  बारहवी पास होना अनिवार्य है और साथ ही आपकी उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए जो लोग इस परीक्षा को पास कर लेते हैं फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।   

Government Jobs For 12th Pass Students in Indian Army 


1. Constable / Sipahi

 अगर आप बारहवीं पास हैं तो आप एक कांस्टेबल या सिपाही के तौर पर आर्मी ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको ये देखना है की भर्ती कब निकल रही हैं और उस समय अप्लाई करना है। इसमें आपका लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट भी होता है

2. TES (Technical Entry Scheme) 

टेक्निकल entry स्कीम से उन्ही छात्रों का सिलेक्शन होता है जिनके पास बारहवी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट थे। इसमें पहले मेरिट लगती है और मेरिट के आधार पर ही आपका सिलेक्शन होता है। 

Government Jobs For 12th Pass Students in Indian Air Force


1. X,Y Group

एयरफोर्स में समय समय पर ग्रुप x और ग्रुप y के फॉर्म निकलते हैं। इन्हें सिर्फवही छात्र भर सकते हैं जिन्होंने बारहवी पास की हो।मैथ्स वाले दोनों ग्रुप में फॉर्म भर सकते हैं परन्तु बायो वाले सिर्फ y ग्रुप का फॉर्म ही भर सकते हैं। बारहवी में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए

 Government Jobs For 12th Pass Students in Indian Navy


1. SSR And AA 

SSR (Senior Secondary Recruits) और  AA (Artificer Apprentice) के फॉर्म एक साथ ही निकलते हैं। इन परीक्षाओं द्वारा नाविक और यांत्रिक की भर्तियाँ होती हैं। अगर आप नेवी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस के लिए आवेदन कर सकते हैं

2. (10+2) B.Tech 

अगर आप नेवी में ऑफिसर के पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो आप Navy (10+2) B.Tech के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें पहले एक लिखित परीक्षा होती है और उसके बाद इंटरव्यू होता है। अगर आप in दोनों को पास कर लेते हैं तो आपको नेवी द्वारा btech कराई जाती है और बाकायदा इसकी डिग्री भी आपको मिलती है। BTech पूरी हो जाने के बाद ऑफिसर पदों पर आपकी नियुक्ति होती है

NDA

NDA (National Defence Academy) की परीक्षा UPSC द्वारा साल में दो बार करायी जाती है। NDA में लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू भी देना होता है। NDA द्वारा तीनो सेनाओं में मतलब थल सेना , वायु सेना और नेवी में भर्तियाँ होती हैं। NDA की परीक्षा पास करने के बाद सेना में बड़ा पद मिलता है

इसके अलावा ये और कुछ नौकरियां हैं जिनके लिए आप बारहवीं के बाद आवेदन कर सकते हैं
1. BSF (Border Suraksha Force)
2. CRPF (Central Reserve Police Force)
3. ITBP (Indo-Tibatan Police Force)
4. SSB (Shashtra Seema Bal)
5. CISF (Central Industrial Security Force)
6. Postman
7. State Police
8. Indian Coast Gaurd


 

Post a Comment

0 Comments